किशोरी ने की आत्महत्या, अधेड़ की करंट लगने से मौत

Teenage girl commits suicide, middle-aged man dies due to electric shock

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

भदोही: भदोही में सोमवार का दिन पुलिस के लिए मुशीबत भरा रहा। सुरियावां में जहाँ हनुमान मंदिर के पुजारी का गला रेत दिया गया। वहीं दो अलग -अलग घटनाओं में एक किशोरी ने जहाँ आत्महत्या कर लिया। जबकि एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गईं।

भदोही पुलिस के अनुसार सुरियावां थाने के ग्राम ख्योखर (घमहा) में लगे स्ट्रीट लाईट के लोहे के खम्भे से बिजली का करेन्ट आ रहा था जिसको पकड़ने पर रामचन्द्र बिन्द (40) पुत्र भुलेश्वर नाथ बिन्द की मृत्यु हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से मिले प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करेगी।

जबकि दूसरी घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नत्थुपुर जखांव में कोमल (16) पुत्री सोमनाथ बिन्द घर के पास ही स्थित कुएं में कुद कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड एवं गोताखोरों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकलवा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button