बांग्लादेश के साथ चल रही क्रिकेट श्रंखला का विरोध कर रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को मिला अभूतपूर्व समर्थन

Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand Giri, who was protesting against the ongoing cricket series with Bangladesh, got unprecedented support

रक्षा-राजनीती नेटवर्क

गाजियाबाद : बांग्लादेश के साथ चल रही क्रिकेट श्रंखला का विरोध कर रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को आज गाज़ियाबाद के हिन्दू संगठनों का अभूतपूर्व समर्थन मिला। विनोद सर्वोदय, महेश आहूजा, सुभाष बजरंगी, अनिल यादव, धीरज फौजी, मुकेश त्यागी, अक्षय त्यागी, मोहित बजरंगी, पंडित प्रेमपाल शर्मा सहित अनेक हिन्दू संगठनों के मुख्य कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के शिवशक्ति धाम डासना आकर आज महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की मुहिम से जुड़ने का संकल्प लिया।

आज आये हुए सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने विश्वास दिलाया कि उनका और उनके शिष्यों का कत्ल किये बिना दिल्ली में बांग्लादेश के हमारे हिन्दू भाइयो के कातिलों का स्वागत सम्भव नहीं होगा। अगर शाहीन बाग के बैठ कर जिहादी और उत्तर प्रदेश दिल्ली की सीमा पर बैठ कर राकेश टिकैत अगर सरकार को झुका सकते हैं तो हम भी सरकार को बता देंगे कि सरकार हम हिन्दुओं को अपना बंधुवा गुलाम समझने की भूल ना करें।

उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू संगठनों ने तय किया कि 25 सितम्बर को प्रातः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के आवास पर जाकर उनको हिन्दुओ की भावनाओ से अवगत कराकर बांग्लादेश से होने वाली क्रिकेट श्रृंखला को रदद् करने का निवेदन करेंगे। अगर केंद्रीय गृहमंत्री इस निवेदन को स्वीकार कर लेते हैं तो उनका भव्य अभिनंदन किया जाएगा। अगर केंद्रीय गृहमंत्री जी ने इस निवेदन को स्वीकार नहीं किया और सरकार इस श्रृंखला को करवाने पर अड़ी रही तो दिल्ली में किसी भी कीमत पर कोई मैच नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button