
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
मुंबई : आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए विभिन्न भाषाओं में वेब सीरीज की शूटिंग की जारी हैं।जिसकी जानकारी को – फाउंडर व प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने देते हुए बताया कि लगभ 50 की संख्या में राजस्थानी,गुजराती,बंगाली,पंजाबी,मराठी आदि भाषाओं की वेब सीरीज की शूटिंग हो रही हैं।साथ ही प्रतिदिन ओटीटी पर वेब सीरीज,फिल्म आदि रिलीज की जारी हैं।उन्होंने आगे बताया कि आर्या डिजिटल लेखकों,कलाकारों,निर्माता निर्देशकों को जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हैं।किन्ही के पास अच्छी स्टोरी या स्क्रिप्ट हैं,तो वह जारी किए गए मेल आईडी के जरिए संपर्क कर सकता हैं।भारत के किसी भी भाषा में हर राज्य के कलाकार,निर्देशक,लेखक एवं अन्य के लिए आर्या डिजिटल एक खुला मंच हैं।जिससे जुड़ने के लिए सभी संपर्क कर सकते हैं।हर भाषा में शूटिंग हो रही है।जारी ईमेल आईडी praveen@aaryaadigital.com और
बता दें आर्या डिजिटल को लेकर फिल्म उद्योग में कई प्रकार से तरह – तरह की चर्चाएं की जाती हैं।जिसको लेकर दुर्गेश सिंह ने कहा कि फिल्म अथवा वेब सीरीज अगर गुणवत्ता पूर्ण हैं।जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे।तो आर्या डिजिटल में आप सभी का स्वागत हैं।वेब सीरीज और फिल्म निर्माण की गुणवत्ता पर ही बढ़िया बिजनेस करती हैं।अगर कंटेंट बढ़िया नहीं होगी,तो नुकसान उठाकर निर्माताओं के लिए कुछ करना कंपनी के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।
फिलहाल आर्या डिजिटल ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्म लगभग 1200 से अधिक कंटेंट उपलब्ध हैं।जो न्यूनतम मासिक शुल्क पर ओटीटी डाउनलोड कर देखा जा सकता हैं।कंटेंट बढ़िया होने पर ही कंपनी लेगी,अन्यथा अस्वीकार कर दिया जाएगा।