मोदी सरकार ड्रग नेटवर्क को ruthlessly खत्म कर रही : अमित शाह

Modi government is ruthlessly eliminating drug networks: Amit Shah

  • ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ₹1800 करोड़ मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल
  • समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की whole-of-the-government अप्रोच की सफलता का एक शानदार उदाहरण
  • गृह मंत्री ने इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना की

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ड्रग नेटवर्क को ruthlessly खत्म कर रही है।

‘X’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ₹1800 करोड़ मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की whole-of-the-government अप्रोच की सफलता का एक शानदार उदाहरण है। इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना करता हूँ।

Related Articles

Back to top button