लोक सभा अध्यक्ष जिनेवा में आयोजित की जा रही 149वीं अंतर संसदीय संघ सभा में संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे

Speaker of Lok Sabha will lead the parliamentary delegation to the 149th Inter-Parliamentary Union Assembly being held in Geneva

  • लोक सभा अध्यक्ष ” शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग” विषय पर आईपीयू सभा को संबोधित करेंगे
  • राज्य सभा के उप सभापति, संसद के दोनों सदनों के सदस्य तथा लोक सभा और राज्य सभा के महासचिव आईपीयू सभा में भाग लेंगे

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नई दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला 13-17 अक्तूबर 2024 तक जिनेवा में आयोजित की जा रही 149वीं अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) सभा में संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।

शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; सांसद, श्री भर्तृहरि महताब, श्री अनुराग सिंह ठाकुर, श्री राजीव शुक्ला, श्री विष्णु दयाल राम, श्रीमती अपराजिता सारंगी, डॉ. सस्मित पात्रा, श्रीमती ममता मोहंता के साथ लोक सभा के महासचिव, श्री उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, श्री पी. सी. मोदी शामिल हैं।

श्री बिरला ” शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग” विषय पर सभा को संबोधित करेंगे।

श्री बिरला अंतर संसदीय संघ में निर्णय लेने वाले उच्चतम निकाय, अंतर संसदीय संघ की शासी परिषद की बैठकों में भी भाग लेंगे ।

भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य इस सम्मेलन के दौरान आईपीयू की कार्यकारी समिति, चार स्थायी समितियों की बैठकों के साथ ही इसके कार्य सत्रों और विभिन्न अन्य बैठकों में भाग लेंगे।

श्री बिरला सभा में भाग लेने के साथ ही अन्य संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।

इसके अलावा, श्री बिरला 14 अक्तूबर 2024 को जिनेवा में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे।

आईपीयू में 180 सदस्य संसद और 15 सहयोगी सदस्य हैं। सदस्यों में चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे बड़े देशों के साथ-साथ काबो वर्डे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देशों की संसदें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button