सिविल सेवा परीक्षा में असफल होने पर युवक ने रिहंद जलाशय में छलांग लगा दी

After failing in the civil services exam, the youth jumped into the Rihand reservoir

संजय सक्सेना

लखनऊ : युवाओं में कम्पटीशन और नौकरी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर मनोवैज्ञानिक अक्सर युवाओं को जागरूक करते और समझाते रहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस पर चिंता जता चुके हैं,लेकिन इससे युवा उभर नहीं पा रहे हैं। यही वजह है उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में सिविल सेवा परीक्षा में असफल होने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ग्राम पंचायत कोहरौलिया स्थित युवक ने रिहंद जलाशय में छलांग लगा दी। युवक प्रकाश राव चंदौली जनपद के चकिया का रहने वाला था। उसने शुक्रवार की देर शाम खुदकुशी की। पुलिस का कहना है कि वह कई दिनों से तनाव में था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

युवा प्रकाश राव कुछ दिन पहले ही अपने बड़े भाई के आवास पर आया था, जो एनसीएल खड़िया कॉलोनी में स्थित है। शुक्रवार शाम को वह रिहंद जलाशय के किनारे गया था। काफी तलाश के बाद देर रात उसका शव जलाशय में उतराता हुआ मिला। घटनास्थल पर उसकी बाइक बरामद की गई। इस घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया है।

बीना पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीप्रकाश राव सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था। बीते दिनों परीक्षा परिणाम आया, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। चयन न होने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार शाम को उसने अपने बड़े भाई शशि प्रकाश को फोन करके बताया कि वह रिहंद जलाशय के किनारे आ गया है और बाइक ले जाने को कहा। भाई ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और जान दे दी।

Related Articles

Back to top button