फायर टेंडर पहुंचाएंगे सभी 75 जनपदों में संगम का जल

Fire tender will deliver Sangam water to all 75 districts

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एक अनोखी पहल
  • शुक्रवार से महाकुम्भ मेले में लगे फायर टेंडर लौटेंगे अपने-अपने जनपदों में
  • एडीजी ने सीएफओ को दिए निर्देश

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रयागराज : अग्निशमन तथा आपात सेवा ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संगम का जल पहुंचाने की नायाब पहल की है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुम्भ में स्नान करने नहीं आ पाए हैं, उनके लिए सरकार संगम का जल भिजवाएगी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अब अग्निशमन तथा आपात सेवा ने यह बीड़ा उठाया है।

अग्निशमन तथा आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि सभी 75 जनपदों से आए फायर टेंडर के माध्यम से संगम का जल भिजवाया जाए। शुक्रवार से जनपदों से आए फायर टेंडर लौटना शुरू होंगे और उन सभी में संगम का जल भेजा जाएगा, ताकि लोग संगम के जल से घर पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकें।

Related Articles

Back to top button