
- सीएम युवा हुई सुपर हिट, 67 दिनों में हर रोज ढाई हजार से अधिक आवेदन
- सीएम योगी के मिशन रोजगार को लगे पंख, युवाओं की उम्मीद की नई किरण बना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान
- 1,66,522 आवेदन बैंकों को भेजे गए, 44,521 आवेदन बैंकों ने स्वीकृत किए, 30,595 युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिला लोन
- 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक का लोन वितरित, शासन स्तर से बैंकों के साथ नियमित समन्वय किया जा रहा
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप यूपी के युवा अब जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बन रहे हैं। इसकी गवाही एमएसएमई विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। यूपी दिवस पर 24 जनवरी को लांच मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सुपरहिट साबित हो रही है। स्वरोजगार के लिए अभियान के तहत महज 67 दिनों में रिकार्ड 2,07,158 से अधिक आवेदन मिले हैं। यानि स्वरोजगार के लिए हर रोज ढाई हजार से अधिक आवेदन युवाओं ने किए हैं।
सीएम योगी के मिशन रोजगार को एमएसएमई विभाग धरातल पर उतार रहा है। जिसका नतीजा है कि सीएम युवा अभियान के तहत एमएसएमई विभाग को मिले आवेदनों में से 1,66,522 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। जबकि 44,521 आवेदनों को बैंकों ने स्वीकृत कर दिया है और 30,595 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन भी मिल गया है। 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक के लोन वितरित किए गए हैं।
इस बारे में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम की मंशा के अनुरूप शासन स्तर से बैंकों के साथ नियमित समन्वय किया जा रहा है, ताकि फाइलें लंबित न रहें और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, विभाग की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण, मार्केटिंग सपोर्ट और मेंटरशिप आदि जैसी सहायक सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।
अगले कुछ महीनों में इस अभियान को और विस्तार: आलोक कुमार
सीएम योगी की “नए भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका” के विजन को साकार करने में यह योजना एक मजबूत कड़ी साबित हो रही है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक, युवा आज इस अभियान के माध्यम से खुद का उद्यम शुरू कर रहे हैं, जिससे रोजगार सृजन हो रहा है। हमारा लक्ष्य है कि अगले कुछ महीनों में इस अभियान को और विस्तार दिया जाए और 2025-26 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाए।
28,471 युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिला लोन
01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक योजना के तहत निर्धारित 1 लाख के वार्षिक लक्ष्य की तुलना में 1,78,662 आवेदन मिले हैं। इसमें से 1,44,273 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिसमें से 40,492 को स्वीकृत हुए और 28,471 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिया गया। इस दौरान एमएसएमई विभाग की ओर से 113 करोड़ रुपये से अधिक की मार्जिन मनी स्वीकृत की गई, जो युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है।
22 दिन में साढ़े 28 हजार मिले आवेदन
एमएसएमई विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 18 अप्रैल 2025 तक 28,496 आवेदन मिले। इनमें से 22,249 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, जबकि 4,029 को स्वीकृति मिल चुकी है और 2,124 लाभार्थियों को धनराशि का वितरण हो चुका है। इस अल्प अवधि में ही करीब 09 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी स्वीकृत हुई, जो सरकार की तत्परता और युवाओं की भागीदारी दोनों को दर्शाता है।