सीएम के हाथों सम्मानित होकर खिल उठे चेहरे, स्टूडेंट्स बोलेः थैंक-यू योगी जी

Faces lit up after being honored by the CM, students said: Thank you Yogi ji

-गुरुवार को लोक भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश का मान बढ़ाने वाले मेधावियों व प्रतिभावानों को किया गया सम्मानित
-सीएम योगी के प्रयास से अभिभूत हुए स्टूडेंट्स, कहाः सरकार की कोशिशें प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का दे रही हैं मौका
-स्टूडेंट्स के साथ ही अभिभावकों ने भी दिया धन्यवाद, बोलेः पहले की सरकारों की अपेक्षा युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने में सफल रही योगी सरकार
-स्टूडेंट्स व अभिभावक बोलेः सीएम योगी का विजन दिखा रहा असर, प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ ही युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने का बन रहा माध्यम

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश न केवल देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाला प्रदेश है बल्कि सबसे ज्यादा युवा प्रतिभाओं से युक्त प्रदेश है। युवा न केवल प्रदेश बल्कि देश का भी भविष्य हैं, यही कारण है कि उनकी प्रख्याति, प्रशस्ति और प्रगति पर योगी सरकार विशेष महत्व देती है। सीएम योगी के इसी विजन की झलक गुरुवार को लोक भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में देखने को मिली, जहां प्रदेश का मान बढ़ाने वाले मेधावी व प्रतिभावान स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को एक लाख रुपए, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। जबकि, 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीतने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 75 हजार से लेकर 15 हजार तक की धनराशि वितरित की गई। इस समारोह में सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार की कोशिशों से प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। वहीं, उनके अभिभावकों ने सीएम योगी और सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले की सरकारों की अपेक्षा योगी सरकार युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ ही युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने का जो प्रयास योगी सरकार कर रही है वह न केवल सराहनीय व अनुकरणीय है, बल्कि इससे युवा शक्ति के सशक्तिकरण को भी बल मिल रहा है।

प्रदेश में प्रतिभाओं को निखरने का मिल रहा मौका
सीएम योगी के हाथों सम्मानित होकर स्टूडेंट्स न केवल अभिभूत दिखे बल्कि उन्होंने सीएम योगी व राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की। स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। सीएम योगी के विजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अभिभावकों ने कहा कि सीएम योगी का विजन मिशन मोड में उत्तर प्रदेश में ट्रांसफॉर्मेशन को सुनिश्चित कर रहा है। प्रदेश की युवा मेधा और प्रतिभा का सम्मान जिस प्रकार सीएम योगी ने सुनिश्चित किया वह पूर्ववर्ती सरकारें नहीं कर सकीं। यही कारण है कि युवाओं के मन में एक निराशा घर कर गई थी जिसे योगी सरकार के प्रयासों ने आशा की किरण देकर निखरने का मौका दिया है।

योगी सरकार के प्रयासों से लक्ष्य हासिल करना हुआ आसान
आईसीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा को 99.4 प्रतिशत मार्क्स लाकर पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाले वत्सल अग्रवाल ने सीएम योगी द्वारा सम्मानित होने को गौरवान्वित होने वाला क्षण बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा को लेकर बड़े स्तर पर कार्य हुए हैं। उनके अनुसार, इससे मुझे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नवीन ऊर्जा मिली है। वत्सल अब मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी पर फोकस कर रहे हैं तथा भविष्य में डॉक्टर और आईएएस बनना चाहते हैं। उनके अनुसार, योगी सरकार का मौजूदा प्रयास न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रेरित कर रहा है, बल्कि उनके सपनों को पूरा करने का माध्यम बन रहा है जिसके लिए सीएम योगी व प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है। वहीं, वत्सल की मां ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उस स्तर पर प्रयास नहीं किए जाते थे, जैसा योगी सरकार में किया जा रहा है। निश्चित तौर पर, इसके लिए सीएम योगी बधाई के पात्र हैं क्योंकि इससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता है। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उनके द्वारा जो अथक प्रयास किए जा रहे हैं व न केवल सराहनीय हैं बल्कि अनुकरणीय मॉडल बनकर उभरे हैं।

योगी सरकार का स्किल्स बढ़ाने पर फोकस
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले आरव मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में जो सुधार हुआ है। चाहें बात करिकुलम की हो या फिर को-करिकुलर एक्टिविटीज की, उत्तर में शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और इसके लिए निश्चित तौर पर सरकार बधाई की पात्र है। 99.4 प्रतिशत मार्क्स लाकर ऑल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली अमरोहा की तनिष्का राजपूत ने कहा कि उनका सपना आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना है। सीएम योगी के हाथों सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार के इस प्रयास से प्रदेश में प्रतिभाओं के प्रोत्साहन को बल मिलेगा। वहीं, यूपी बोर्ड से 10वीं परीक्षा को 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले यश प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए योगी सरकार विदेशों की तरह नए इनोवेशंस को बढ़ावा दे रही है जिससे न केवल उनके स्किल्स बढ़ते हैं बल्कि लक्ष्यों को हासिल करने में भी सफलता मिलती है।

लड़कियां बहुत कुछ कर सकती हैं, बशर्ते उन्हें सपोर्ट मिले
सहारनपुर की रीत राठौर ने नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेकर हाई जम्प में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें 75 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। सीएम योगी के हाथों हर्ष जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं मेरठ में ट्रेनिंग करती हूं। एक खिलाड़ी के लिए सपोर्ट सबसे जरूरी होता है। जब सरकार का सपोर्ट मिलता है तो अभिभावकों की चिंताएं दूर होती हैं। उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रयास से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। लड़कियां बहुत कुछ कर सकती हैं बशर्ते उन्हें प्रोत्साहन मिले और सीएम योगी के प्रयास पुरानी सरकारों से इतर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। नेशनल स्कूल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली निष्ठा गुप्ता ने भी सीएम योगी से हाथों सम्मानित होने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहाः धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहनीय हैं।

Related Articles

Back to top button