मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Chief Minister distributed relief materials to flood victims

  • सीएम योगी ने “सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” तथा केंद्रीय कारागार के पास बने “संगीत पाथवे का किया स्थलीय निरीक्षण
  • डेढ़ किलोमीटर लंबाई में 15 फीट चौड़ी बनाय गया है “संगीत पाथवे”
  • संगीत पाथवे पर लगातार बज रहे हैं बनारस घराने के संगीत यहां आने वाले लोगों को अलग अनुभूति कराते रहेंगे

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का देर शाम स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के लोगों ने मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने सलारपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही उनके रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कारागार के पास बने संगीत पाथवे का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने फुलवरिया तिराहा से सेंटर जेल की दीवार के पैरलर शिवपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई क्षेत्र में 15 फीट चौड़े बन रहे इस संगीत पाथवे का लगभग 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां पर आने वाले लोगों को अलग ही अनुभूति कराते रहेंगे।

इस संगीत पाथवे पर देश-विदेश में मशहूर बनारस घराने बड़े-बड़े संगीतज्ञों के चित्र बने हैं। उस पर उनके जीवन चरित्र भी लिखे गए हैं। इसके अलावा यहां पर शहनाई, तबला, शेखावत आदि वाद्य यंत्र लगाए गए हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विशाल सिंह ‘चंचल’, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button