नीलम महाजन सिंह को ‘संयुक्त राष्ट्र शांति दूत’ से नवाज़ा गया

Neelam Mahajan Singh awarded 'United Nations Messenger of Peace'

रक्षा-राजनीती नेटवर्क

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को मनाए जाने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस’ के अवसर पर, ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन’ ने प्रोफेसर नीलम महाजन सिंह को ‘शांति प्रमाण पत्र’ से नवाज़ा है।

न्याय और शांति की दिशा में मार्ग सुझाने व बढ़ावा देने में, उनके बहुमूल्य योगदान के लिए, तथा विश्व में शांति के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए उनके समर्पण और विश्व निर्माण प्रतिबद्धता के लिए नीलम महाजन सिंह को सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय कानून, न्याय व मानवीय गरिमा पर आधारित एक विश्व समुदाय के निर्माण के लिए नीलम महाजन सिंह पिछले 35 वर्षों से प्रतिबद्ध हैं। “आपका योगदान इस योग्य उद्देश्य में सहायक रहा है”। डॉ. नेम सिंह प्रेमी, विश्व अध्यक्ष: इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइज़ेशन व डॉ. मोहम्मद बरहौमी, विश्व उपाध्यक्ष हैं। प्रो. नीलम महाजन सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा ‘शांति राजदूत’ नियुक्त किया गया है। नीलम महाजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक व सालिसिटर फाॅर ह्यूमन राइट्स संरक्षण हैं।

Related Articles

Back to top button