अबीर खान और पूजा शर्मा काफी एक्साइटेड दिखे ’मिशन ग्रे हाउस’ की रिलीज के पहले

Abir Khan and Pooja Sharma looked very excited before the release of 'Mission Grey House'

अनिल बेदाग

मुंबई : सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ’मिशन ग्रे हाउस’ की रिलीज के पहले दिन मुंबई में स्क्रीनिंग के अवसर पर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले और इस फिल्म से अपना डेब्यू करने वाले एक्टर्स अबीर खान और पूजा शर्मा काफी एक्साइटेड दिखे और मीडिया से बात की।

इस अवसर पर अबीर खान और पूजा शर्मा के साथ फिल्म के निर्देशक नौशाद सिद्दीकी, लिरिसिस्ट रवि यादव और अन्य कलाकार मौजूद रहे। कॉमेडी किंग सुनील पाल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और फिल्म की सफलता के लिए निर्माता निर्देशक और सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दिया।

मीडिया के सवालों के जवाब में अबीर खान ने कहा” आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है और मैं थोड़ा नर्वस भी हूं। मैने अपना काम कर दिया है अब दर्शकों के ऊपर है उनको फिल्म कैसी लगती है। मुझे अपनी पहली फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।” पूजा शर्मा ने कहा ” फिल्म का सेकंड हॉफ फर्स्ट हॉफ से भी ज्यादा थ्रिलिंग है। सेकंड हाफ में एक से बढ़कर एक धमाकेदार सींस हैं ।”

निर्देशक नौशाद सिद्दीकी ने कहा ” यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। अबीर के साथ सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है जो आपको फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर पता चलेगा। हम सबने अपना काम पूरी शिद्दत से किया है अब दर्शकों का आशीर्वाद चाहिए।”

Related Articles

Back to top button