सपा सरकार में मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में रची गई साजिश : रंगनाथ मिश्र

Conspiracy hatched against me in SP government in disproportionate assets case: Ranganath Mishra

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

  • अदालत ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बाइज्जत किया दोषमुक्त
  • पूर्व मंत्री बोले ईडी ने मामला बंद करने का अदालत में खुद दिया प्रार्थना पत्र

भदोही : पूर्व मंत्री एवं भाजपा के बरिष्ठ नेता पंडित रंगनाथ मिश्र ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत से मुझे दोषमुक्त कर दिया है।

इसमें किसी सरकार और पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। सपा सरकार में मेरे खिलाफ साजिश रची गई। यह अपने आप में पहला है जिसमें ईडी ने उच्च न्यायालय में सम्बंधित केस को बंद करने का प्रार्थना पत्र दिया था।

पूर्वमंत्री रंगनाथ मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा के सरकार में माफियाओं का राज हुआ करता था। इसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ा। 2012 में सपा सरकार के कुछ माफियाओं द्वारा आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा औराई थाने में दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में माफियाओं द्वारा हमारे साथ काफी गलत व्यवहार किया गया। किंतु हम माफियाओं के आगे झुके नहीं और लड़ाई लड़ा।

मिश्र ने कहा कि इतिहास में पहली बार ईडी ने हाईकोर्ट को मामले को बंद करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुझे विभिन्न तरह से परेशान किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में जो माफिया अपने गलत कार्यों से लोगों को परेशान करते थे आज वे जेल के अंदर है और जनता की सेवा करने वाला रंगनाथ मिश्र बाई इज्जत बरी होकर जनता के बीच में है।

पूर्वमंत्री ने कहा कि राजनीति के दौरान हमारे खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं था। कई चुनाव लड़ा कई बार मंत्री और विधायक रहा आचार संहिता का भी मुकदमा नहीं था। किंतु सपा सरकार में फर्जी तरीके से मुझे फंसाया गया । हम न्यायालय पर भरोसा किया और हमें मिली है।

Related Articles

Back to top button