देशवासियों में स्वदेशी के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री

The inclination towards Swadeshi is increasing rapidly among the countrymen: Prime Minister

प्रधानमंत्री ने खादी बिक्री के नये रिकॉर्ड की प्रशंसा की और इसे प्रोत्साहनकारी उपलब्धि की संज्ञा दी

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खादी की बिक्री के नये रिकॉर्ड की प्रशंसा की और इसे प्रोत्साहनकारी उपलबिध की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि देशवासियों में स्वदेशी के प्रति रुझान शीघ्रता से बढ़ रहा है।

खादी इंडिया द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा:

“बहुत उत्साहवर्धक उपलब्धि! खादी की ब्रिकी का यह नया रिकॉर्ड बताता है कि देशवासियों के बीच स्वदेशी को लेकर रुझान किस तेजी से बढ़ रहा है। मुझे खुशी है कि यह भावना खादी से जुड़े हमारे कारीगर भाई-बहनों के जीवन को भी आसान बनाने में बहुत मददगार बनी है।”

Related Articles

Back to top button