भारतीय नौसेना की सामुद्रिक नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी का तीसरा संस्करण (स्वावलंबन-2024)

3rd edition of Indian Navy's Maritime Innovation and Indigenization Seminar (Swavalamban-2024)

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

भारतीय नौसेना की सामुद्रिक नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी के तीसरे संस्करण,स्वावलंबन 2024 का आयोजन 28 से 29 अक्टूबर 2024 तक भारत मंडपम में होगा।

स्वावलंबन संगोष्ठी के गत दो चरणों के दौरान भारतीय नौसेना को भारतीय उद्योगों से 2 हजार से अधिक प्रस्ताव मिले, जिन्हें 155 चुनौतियों में परिवर्तित कर प्रोटोटाईप का विकास सुगम किया गया। इस पहल के द्वारा 200 से अधिक एमएसएमई/स्टार्ट अप के साथ आईडीईएक्स योजना के अंतर्गत सहयोग समर्थ हो सका है।

स्वावलंबन 2024 में संगोष्ठी के पूर्व संस्करणों के दौरान अर्चित अनुभव और ज्ञान के आधार पर नवाचार और स्वदेशीकरण के लिए नवीन और अहम जानकारी मिलने की आशा है। कार्यक्रम में प्रगति मैदान के हॉल संख्या 14 में 28 और 29 अक्टूबर को वायु और सतह चौकसी, सतह में स्वायत्तशासी प्रणाली, आकाशीय और पानी के नीचे का क्षेत्र, कृत्रिम बुद्धिमत्ता(एआई) और क्वांटम प्रौद्योगिकी वाले अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन होगा। 29 अक्टूबर 2024 को भारत मंडपम में विषय आधारित विचार-विमर्श नीति निर्माताओं, नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप, एमएसएमई, वित्तीय संस्थान और वेंचर कैपिटलिस्ट को उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, भविष्य के युद्ध, स्वदेशीकरण, नवाचार इकोसिस्टम को प्रोत्साहन और नवाचार संस्कृति को अंतर्निविष्ट करने पर विचार-विमर्श का एक अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button