चर्चा का विषय बन गया है बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर मुलायम सिंह यादव का पोस्टर

Mulayam Singh Yadav's poster outside BJP's state office has become a topic of discussion

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है । सपा के पूर्व प्रमुख नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यह पोस्टर लगाया गया है। होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह गए. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह होर्डिंग मुलायम की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लगवाई क्योंकि होर्डिंग में अपर्णा यादव की भी तस्वीर है.

बीजेपी ऑफिस के बार लगी इस होर्डिंग में नेताजी को उनकी 85वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इस होर्डिंग को देखकर सपा और बीजेपी में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ऑफिस के बाहर नेताजी की तस्वीर लगाकर एक अलग मैसेज देने की कोशिश की गई है. अपर्णा के अलावा इस होर्डिंग में चौधरी विवेक बालियान की भी तस्वीर है. कहा ये भी जा रहा है कि यह होर्डिंग अपर्णा ने नहीं बल्कि विवेक बालियान ने लगवाई. इस होर्डिंग पर लिखा है, ‘श्रद्धेय नेताजी की 85वीं जयंती पर शत शत नमन’.

दरअसल, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव है. इससे पहले यहां पोस्टर्स और नारे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. हाल के कुछ दिनों में लखनऊ की सड़कों पर जमकर पोस्टर्स वार देखने को मिले हैं.

उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button