सीएम योगी के साथ संवाद कर पूरी तरह संतुष्ट नजर आए साधु और संत

Sadhus and saints seemed completely satisfied after talking to CM Yogi

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रयागराज : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके 13 अखाड़ों के संतों के साथ बैठक की। सीएम के साथ संवाद से अखाड़े प्रफुल्लित दिखे। चर्चा खत्म होने के बाद संतों ने संतुष्टि जताते हुए स्पष्ट किया कि सीएम योगी हमारे अभिभावक हैं और अब हम सब मिलकर इस महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने पर पूरा जोर लगाएंगे।

संपूर्ण संत समाज सीएम के साथ: जमुना पुरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने अखाड़ों के साधु संतों के साथ बैठक की। सीएम संतों के बीच 40 मिनट तक रहे, जहां संतों ने इत्मीनान से अपनी बातें रखीं। बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी ने कहा कि महाकुंभ हमारा है, मेला हमारा है, इसलिए हम सब मिलकर महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाएंगे। सीएम हमारे अभिभावक है और उनके साथ संपूर्ण संत समाज है।

प्रशासन के साथ मिलकर महाकुम्भ को और दिव्य बनाएंगे संत
मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ों के इस संवाद में 13 अखाड़ों के दो दो प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी बात सीएम के सामने रखी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि बैठक बहुत सार्थक रही। योगी जी ने सभी अखाड़ों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। सभी संतो ने योगी जी को भरोसा दिलाया हैं कि सब लोग मिलकर इस महाकुंभ को और बेहतर बनाएंगे। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के श्री महंत दुर्गा दास का कहना है कि संन्यासी शैव अखाड़े के साथ दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा और खाकचौक के संतों की मौजूदगी में सीएम ने कहा हैं कि महाकुंभ की तैयारियों की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे।

Related Articles

Back to top button