संभल मे बिजली चोरी कर रहे लोगों की खैर नहीं, न तो वीजा बनेगा और न ही कहीं नौकरी मिलेगी

There will be no mercy for those who are stealing electricity in Sambhal, neither will they get a visa nor will they get a job anywhere

अजय कुमार

लखनऊ : संभल मे बिजली चोरी कर रहे लोगों ने अगर बिजली अधिकारियों से किसी ने कुछ कहा तो उसकी खैर नहीं, जो बिजली चोरी में पकड़े गए हैं उनका न तो वीजा बनेगा और न ही कहीं नौकरी पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बिजली चोरों को दो टूक चेतावनी दी है।बता दें सपा नेता और सांसद जियाउर्रहमान के मुहल्ला दीपा सराय में बुधवार को चले सर्च अभियान के दौरान बिजली चोरी के कई मामले सामने आये थे। उन्‍होंने जियाउर्रहमान के मुहल्ला दीपा सराय में बु चले सर्च अभियान के दौरान बिजली चोरी के तमाम मामले सामने आने पर सख्त रूख अख्तियार कर रखा है।

बता दें बीती 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद बीते सोमवार और बुधवार को दीपा सराय में डीएम व एसपी के नेतृत्व में बिजली चोरों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया था। पहले 13 और बाद में बीस घरों में तलाशी ली गई थी। इसी दौरान अफसरों को एक मकान के अंदर लगा बिजली का पोल दिखाई दिया तो बिजली अफसरों को भी मौके पर बुला लिया।

टीम ने चेकिंग की तो पता लगा कि इस पोल से आधा दर्जन घरों में चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस मोहल्ले में आने से डरते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी ने भी कुछ उल्टा सीधा करने या कहने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button