प्रभा पंत को प्रदान किया गया पहला संतोष श्रीवास्तव कथा सम्मान

The first Santosh Srivastava Katha Samman was given to Prabha Pant

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

भोपाल : मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिंदी भवन न्यास द्वारा भोपाल में आयोजित ‘शरद व्याख्यान माला तथा सम्मान समारोह’ के अंतर्गत पहला संतोष श्रीवास्तव कथा सम्मान हल्द्वानी, उत्तराखण्ड की कथाकार, प्रोफेसर प्रभा पंत को उनके कथा संग्रह ‘फांस’ के लिए प्रदान किया गया। आपकी अनुपस्थिति में यह पुरस्कार आपकी पुत्री डॉ. यशस्वी नंदा द्वारा ग्रहण किया गया।

पुरस्कार के अंतर्गत 21 हजार की सम्मान राशि, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा मंत्री इंद्रसिंह परमार के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया।

इस अवसर पर संस्था द्वारा शैलेश मटियानी कथा सम्मान शीला मिश्रा, भोपाल, सुरेशचन्द्र शुक्ल ‘चन्द्र’ नाट्य सम्मान जयंत शंकर देशमुख, मुंबई, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय स्मृति आलोचना सम्मान के. वनजा, कोच्ची, शंकरशरण लाल बत्ता पौराणिक सम्मान मोहन तिवारी आनंद, भोपाल, संतोष बत्ता स्मृति सम्मान इंदिरा दाँगी, भोपाल भी सम्मानित किए गए ।

समारोह में राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में साहित्यकारों पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button