अलीगढ़ में बनाया जायेगा दुबई की तर्ज पर फिश टनल

Fish tunnel will be built in Aligarh on the lines of Dubai

अजय कुमार

लखनऊ : अलीगढ़ में एक फरवरी से शुरू हो रही राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी इस बार अलग ही रंग में नजर आएगा। इस बार दुबई की तर्ज पर फिश टनल बनाया जायेगा तो जुबिन नौटियाल और नीति मोहन सुरों का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा रैपर रफ्तार और हास्य कलाकार संदीप और गौरव कोहिनूर मंच पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
बात फिश टनल की कि जाये तो इसमें 25 देशों की लगभग 100 से अधिक प्रजातियों की मछलियां दर्शकों को आकर्षित करेंगी। यह टनल लोगों के लिए भी मुख्य आकर्षण को केंद्र रहेगा।दुबई में समुद्र के भीतर क्रीड़ा करती हुई विभिन्न प्रकार की मछलियों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। इसी तर्ज पर थाईलैंड की एक कंपनी ने फिश टनल तैयार किया। जिसमें छह टनल बनाए गए है। जिसमें पूरा पानी भर रहेगा। इसमें एक इंच से लेकर पांच फीट तक की मछलियां क्रीड़ा करते हुए नजर आएंगे।

नुमाइश में इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा। फिश टनल के मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि यह विदेशी तकनीकों और डिजाइनों पर आधारित है। महज 100 रुपये की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे। इसमें अमेजन नदी की ओरबामा, थाईलैंड की एलीगेट्सगार, नोकियानदी की कोईकाय आदि मछलियां रहेंगी।

Related Articles

Back to top button