मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : डॉ. राजेश्वर सिंह ने 250 जोड़ों को बांटे उपहार

Chief Minister's Mass Marriage Scheme: Dr. Rajeshwar Singh distributed gifts to 250 couples

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने संविधान गौरव पर्व के उपलक्ष्य में अपनी विधानसभा में नयी पहल की शुरुआत की। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र में स्थापित भारतरत्न भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों के जीर्णोद्धार और टिन शेड के निर्माण द्वारा उन्हें कवर करने और बाबा साहेब के योगदान को पट्ट पर अंकित करने का अभियान शुरू किया गया है। संविधान गौरव पर्व और 76वे गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को दरोगा खेड़ा में विधायक द्वारा कराये गए कार्यों का लोकार्पण किया गया। सरोजनीनगर विधायक द्वारा इस अभियान के अंतर्गत पूर्व में किशनपुर कौड़िया में भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित 15 अन्य स्थानों पर अम्बेडकर की मूर्तियों के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रक्रियाधीन है।

दरोगा खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रीना चौधरी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मधु चौरसिया, सरोजनी नगर मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, सर्वेश लोधी, डॉ. अजीत, राजा राम लोधी, अर्चना, गुड़िया, विनोद एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत नीवां मजरा शिवदत्त खेड़ा में लगा 105वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर :

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत नीवां के मजरा शिवदत्त खेड़ा में 105वां आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं गईं एवं गांव के विकास संबंधित सुझाव प्राप्त किये गए। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास, सड़क, नाली, हैंडपंप, विद्युत, पेंशन आदि समस्याओं व मेधावियों के लिए प्रोत्साहन, दिव्यानगजनों के लिए साइकिल आदि की आवश्यकताओं सहित 40 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें से अधिकांश के त्वरित समाधान व अन्य के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार हेतु आश्वस्त किया गया।

शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 4 मेधावियों सुधांशु रावत (83.66%), सौम्या चौरसिया (80.80%), नैंसी रावत (76.67%) और सचिन (73.30%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। युवाओं के खेल संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प क्रम में शिवदत्त खेड़ा में 60वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर इनडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स की किट प्रदान की गई।

साथ ही गांव के प्रतिष्ठित नागरिक ग्राम प्रधान ओमकार, पूर्व प्रधान योगेश, आशीष रावत, पूनम रावत, शकुंतला, बूथ अध्यक्ष संदीप एवं सुनील रावत, सुशीला, जगदीश गौतम, सतीश कुमार रावत, सुशील रावत, आशीष रावत, विनीता, वंदना चौरसिया, ज्ञानवती चौरसिया, राजकुमारी सिंह, नीलम, उमा कुमारी, सुमन लता, योगेश गौतम, सुनील, रमेश, सुंदरलाल और अंकित सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा स्थापित ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जोड़ों को बांटे उपहार –

सोमवार को मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण, सर्वोदय बालक विद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 250 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सभी जोड़ों को कपड़े और उपहार देकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मलिहाबाद से भाजपा विधायक जय देवी कौशल भी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button