सब्यासाची के 25वें सालगिरह समारोह में फैशन आइकन सोनम कपूर ने शिरकत की

Fashion icon Sonam Kapoor attended Sabyasachi's 25th anniversary celebrations

अनिल बेदाग

मुंबई : शहर के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक सब्यासाची के 25वें सालगिरह समारोह में सोनम कपूर की मौजूदगी के बिना अधूरा होता। फैशन आइकन सोनम कपूर ने इस भव्य जश्न में शिरकत की, जो सब्यासाची के सम्मान में आयोजित किया गया था।

इस खास मौके के लिए सोनम कपूर ने सिर से पैर तक असली सब्यासाची अंदाज़ में सजना चुना। सब्यासाची की विरासत को सम्मान देने के लिए उन्होंने उनके कलेक्शन से एक शानदार ब्लैक आउटफिट पहना। डियोर की साउथ एशियन ब्रांड एंबेसडर सोनम ने अपने लुक को इस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के एक ट्रेंडी बैग के साथ पूरा किया। उनके इस लुक को उनकी बहन और जानी-मानी फैशनिस्टा रिया कपूर ने स्टाइल किया। मुंबई में आयोजित सब्यासाची की 25वीं वर्षगांठ के जश्न में शर्वरी ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से चार चांद लगा दिए।

उनके इस लुक ने उनकी अद्वितीय शैली और सब्यासाची की उत्कृष्टता को खूबसूरती से दर्शाया।

Related Articles

Back to top button