
शिक्षा, सुगमता और कल्याण की वकालत पर बधिर और दृष्टिहीन के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे
रक्षा-राजनीति नेटवर्क
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 31 जनवरी, 2025 को चेन्नई, तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति शिक्षा, सुगम्यता और कल्याण के लिए वकालत पर बधिर और दृष्टिहीन लोगों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे, जिसका आयोजन राष्ट्रीय बहुदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, चेन्नई द्वारा किया जा रहा है, जो सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत एक संगठन है।