प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

Prime Minister expressed grief over the loss of lives in Prayagraj Mahakumbh

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”

Related Articles

Back to top button