बजाज फाउंडेशन ने ‘यूथ इको समिट’ का किया सफल आयोजन

Bajaj Foundation successfully organized ‘Youth Eco Summit’

अनिल बेदाग

मुंबई: बजाज फाउंडेशन ने मुंबई के बाल गधर्व रंग मंदिर में ‘यूथ इको समिट’ (यस) के दूसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। इस साल की थीम थी ‘फ्यूचर ग्रीन लीडर्स: पावरिंग एन ई-वेस्‍ट रिवॉल्‍यूशन’। इस कार्यक्रम में बोलते हुए बजाज फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक श्री पंकज बजाज ने कहा, “भारत आज दुनिया में ई-वेस्‍ट का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और साथ ही यहां दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी भी है। ऐसे में भारत के युवाओं के पास ई-वेस्‍ट के महत्वपूर्ण मुद्दे को सुलझाने का एक खास मौका है। ई-वेस्‍ट अब पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन चुका है। बजाज फाउंडेशन की पहलें इसी दिशा में काम करती हैं। हम उन होनहार बच्चों को सशक्त बनाते हैं और उन्हें ई-वेस्‍ट पर कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस कार्यक्रम में निधि तिवारी (सीओपी29 प्रतिनिधि) ने ‘नर्चरिंग फ्यूचर ग्रीन लीडर्स बाय एम्‍पावरिंग चिल्‍ड्रन टू ड्राइव एनवायरनमेंटल चेंज’ विषय पर एक पैनल चर्चा का संचालन किया। इस चर्चा में मुख्य रूप से यह समझने पर ध्यान केंद्रित किया गया कि मानवीय गतिविधियां पर्यावरण और जलवायु पर कैसे प्रभाव डालती हैं। पैनलिस्ट्स ने इस बात पर जोर दिया कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और एक पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट्स, समुदायों और शिक्षा जगत को मिलकर काम करना जरूरी है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा संचालित पैनल्स भी आयोजित किए गए। इनमें स्कूलों और समुदायों के लिए ई-वेस्‍ट की समस्या से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई और उन कदमों को साझा किया गया जो इस मुद्दे से निपटने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, संवहनीयता के लिए अभिनव समाधानों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

टेक्‍नो इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “हम यूथ इको समिट 2025 का समर्थन करके बहुत खुश हैं। यह एक प्रेरणादायक मंच है, जो बच्चों को एक बेहतर और संवहनीय भविष्य बनाने की ताकत देता है। इस साल की थीम ‘फ्यूचर ग्रीन लीडर्स: पावरिंग एन ई-वेस्‍ट रिवॉल्‍यूशन’ आज के समय की एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या, यानी ई-वेस्‍ट से निपटने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है। टेक्‍नो ने अकेले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 200 मीट्रिक टन से अधिक ई-वेस्‍ट को जिम्मेदारी से प्रबंधित किया है। ऐसी प्रभावी पहलों का हिस्सा बनकर हमें गर्व है। इस समिट से न केवल ई-वेस्‍ट के जिम्मेदार प्रबंधन का महत्व स्पष्ट होता है, बल्कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिबद्धता भी सामने आती है। अपने भागीदारों के साथ मिलकर हम सार्थक बदलाव करने पर गर्व महसूस करते हैं और युवाओं द्वारा बनाए गए समाधानों का समर्थन कर रहे हैं, ताकि आने वाला कल और भी हरा-भरा बने।”

इस इवेंट में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनन्‍या पांडे, उनके पिता चंकी पांडे, अपारशक्ति खुराना, प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और इशिता राज शर्मा भी मौजूद थे। इन्होंने बच्चों से बात की और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। शतरंज के ग्रैंडमास्टर विदित गुर्जरथी और मुक्केबाज विजेन्दर सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।

एक दिलचस्प बातचीत में, अनन्‍या और चंकी पांडे ने श्री पंकज बजाज के साथ मिलकर यह बताया कि युवाओं द्वारा संचालित पहलों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्‍होंने ई-वेस्‍ट के जिम्मेदार प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ाने के महत्व को भी बताया। इस आयोजन में मुख्य संबोधन डॉ. सुमीत चौधरी (ग्रीनअर्थएक्‍स के संस्थापक और सीईओ) का था। उन्होंने बजाज फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में ‘यस 2025’ जैसी पहलों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button