प्रयागराज रेलवे ने 2 दिन में 700 से अधिक ट्रेनें चलाकर श्रद्धालुओं को पहुंचाया उनके घर

Prayagraj Railway ran more than 700 trains in 2 days and took the devotees to their homes

  • प्रयागराज के स्टेशनों से पिछले दो दिनों में चली रिकार्ड 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें
  • मौनी अमावस्या पर्व के लिए प्रयाग रेलवे ने रिकार्ड मेला स्पेशल ट्रेनों का किया सफल संचालन
  • 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को प्रयागराज रेलवे ने सुरक्षित पहुंचाया उनके गंतव्य स्टेशन
  • होल्डिंग एरिया और कलर कोडेड आश्रय स्थलों के जरिये सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा का संचालन

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

प्रयागराज महाकुम्भ के द्वितीय अमृत स्नान मौनी अमावस्या के पर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज रेलवे मंडल द्वारा पिछले दो दिनों में रिकार्ड 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए होल्डिंग एरिया और कलर कोडेड आश्रय स्थलों के माध्यमों से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया।

परंपरा के अनुसार इस दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए आते हैं। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के महाकुम्भ में सुरक्षित आवागमन के लिये प्रयागराज रेल मण्डल ने रिकार्ड मेला स्पेशल और नियमित ट्रेनों का संचालन किया। पर्व के दिन 29 जनवरी को शहर के सभी रेलवे स्टेशनों से रिकार्ड 400 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। पर्व के दूसरे दिन 30 जनवरी को भी लगभग 175 स्पेशल ट्रेनों के साथ 300 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं। पिछले दो दिनों में प्रयागराज रेल मण्डल ने 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया।

प्रयागराज रेल प्रशासन ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व और उसके दूसरे दिन मिलाकर लगभग 700 से अधिक नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन किया गया। इनमें से सर्वाधिक ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से हुआ, इसके अलावा एनसीआर के नैनी, छिवकी, सूबेदारंगज, एन आर के प्रयाग, फाफामऊ और पूर्वोत्तर रेलवे के रामबाग और झूंसी स्टेशनों से भी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में सफल भीड़ प्रबंधन के लिये पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुरूप तीर्थ यात्रियों को होल्डिंग एरिया, कलर कोडेड आश्रय स्थलों और कलर टिकट के जरिये दिशावार उनकी ट्रेनों तक पहुंचाया गया। साथ ही स्टेशन परिसर में जरूरी स्वास्थ्य, पीने के पानी, शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध करवा कर तीर्थयात्रियों को सुगम और सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशन तक पंहुचाया गया। पर्व के दिन रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों कंट्रोल रूम और वॉच टॉवर से भीड़ प्रबंधन की निगरानी और संचालन करते रहे।

Related Articles

Back to top button