कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ लगातार साजिश कर रहे हैं : योगी आदित्यनाथ

Some people are continuously conspiring against Sanatan Dharma: Yogi Adityanath

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे। यहां पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ लगातार साजिश कर रहे हैं और यह साजिश आज से नहीं राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के समय से ही चल रही है। योगी ने कहा किन्तु विपरीत परिस्थितियों में धैर्य न खोते हुए पूज्‍य संतों ने एक अभिभावक के रूप में, उसी प्रकार काम किया जैसे परिवार के ऊपर कोई विपत्ति आती है तो अभिभावक धैर्य नहीं खोता, पूरी हिम्‍मत के साथ खड़े होकर उस चुनौती का सामाना करते हुए उससे उभारने का काम करता है।

सीएम योगी ने कहा कि सभी पूज्‍य संतजन सनातन धर्म के आधार स्‍तम्‍भ हैं। आपका व्‍यवहार, आपका आचरण केवल सनातन धर्म का ही नहीं पूरे देश और दुनिया को एक नई दिशा देता है। विपरीत परिस्‍थतियों में धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है। सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म, मानवता और यह सृष्टि रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि मैं उन पूज्य संतों का अभिनंदन करूंगा जिन्‍होंने मौनी अमावस्या के समय जब एक चुनौती हम लोगों के सामने आई कुछ पुण्यात्मा एक हादसे के शिकार हो गए थे। लेकिन उन स्थितियों में एक अभिभावक के रूप में संतों ने पूरी हिम्‍मत के साथ चुनौतियों का सामना किया। सीएम ने कहा कि सनातन धर्म के मूल्‍यों और आदर्शों के साथ इन पूज्‍य संतों के सानिध्‍य में हमें निरंतर आगे बढ़ना होगा और जब तक पूज्‍य संतों का सम्‍मान है तब तक सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि सनातन धर्म है तो दुनिया के अंदर जीव सृष्टि बनी रहेगी। यह सनातन धर्म की मजबूती पर निर्भर करेगा।

सीएम योगी ने बताया कि 19 दिनों के अंदर अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में मां गंगा, यमुना, सरस्‍वती की इस त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्‍य के भागीदार बने हैं। जो यहां से जा रहा है वो यहां की परम्‍परा, यहां की गाथा और यहां की व्‍यवस्‍था के बारे में गुणगान कर रहा है। यह गुणगान किसी व्‍यक्ति का नहीं है, सनातन धर्म का है।सीएम योगी प्रयागराज में सबसे पहले संगम तट पर पहुंचे, जहां भगदड़ मची थी। वहां वह करीब 10 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कई सवाल किए। इसके बाद सीएम, सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे। आज सतुआ बाबा और राम कमल दास वेदांती जी को जगतगुरु बनाया गया है। जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद और जगतगुरु रामभद्राचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया और सतुआ बाबा को तिलक लगाया। सीएम ने कहा कि कुछ लोग लगातार गुमराह कर सनातन धर्म के प्रति षड़यंत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन जब तक पूज्य संतों का सम्मान है तब तक सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

Related Articles

Back to top button