मीडिया कर्मी रशीद सुल्तान शेख की सड़क हादसे में मौत

Media worker Rashid Sultan Shaikh dies in road accident

अनिल बेदाग

मुंबई : मुंबई की प्रसिद्ध फिल्म एजेंसी फरनाज एडवरटाइजिंग के मिडिया विभाग में कार्यरत रशीद सुल्तान शेख की सड़क हादसे में मौत हो गई। किला कोर्ट के पास बेपरवाह बाइक सवार ने पैदल यात्री को टक्कर मारी। आजाद मैदान पुलिस ने मामला दर्ज किया। आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिस कांस्टेबल योगेश चोरगे (45) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार यह घटना 8 फरवरी 2025 को रात करीब 8:30 बजे महानगर पालिका रोड पर हुई।

Related Articles

Back to top button