आर्या डिजिटल द्वारा टीवी सीरियल और वेब सीरीज का निर्माण, कलाकारों का चयन जारी

Arya Digital to produce TV serials and web series, selection of actors underway

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई आर्या टीवी के लिए आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बहुत जल्द टीवी सीरियल और वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा हैं।जिसको लेकर कलाकारों का चयन जारी हैं।मिली जानकारी के अनुसार आर्या टीवी के लिए 4 टीवी सीरियल और 12 वेब सीरीज का निर्माण किया जाना हैं।जिसके लिए पुरुष व महिला कलाकारों के साथ बाल कलाकारों की भी आवश्यकता हैं।ऑडिशन के लिए आर्या डिजिटल ओटीटी डाउनलोड करके अपना डिटेल्स सबमिट कर सकते हैं।वर्किंग प्रोफाइल के अनुसार कलाकारों का चयन होगा।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि नवोदित प्रतिभाओं के लिए आर्या डिजिटल ओटीटी एक खुला मंच हैं।जो भी कलाकार काम करने को इच्छुक हैं।वे आर्या डिजिटल ओटीटी को डाउनलोड करके अपना ऑडिशन सबमिट कर सकते हैं।भोजपुरी के साथ सभी भाषा – भाषी के कलाकार आर्या डिजिटल ओटीटी से जुड़ सकते हैं।सभी के लिए आर्या डिजिटल ओटीटी के द्वार खुले हैं।

वर्तमान में आर्या डिजिटल ओटीटी में 1200 से भी अधिक कंटेंट हैं।जिसे न्यूनतम मासिक शुल्क पर दर्शक देख सकते हैं।वहीं कई कंटेंट फ्री में भी उपलब्ध हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी में लाइव स्ट्रीमिंग चैनल्स भी हैं और यह स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button