महाकुम्भ ने विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सनातन भाव से कर दिया दीप्त: मुख्यमंत्री

Maha Kumbh has illuminated the world with the eternal spirit of 'Vasudhaiva Kutumbakam': Chief Minister

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को दिया संगम का पवित्र जल
  • मुख्यमंत्री ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि मॉरीशस दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने वहां के राष्ट्रपति को संगम का पवित्र जल समेत अनेक उपहार भेंट किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री जी!मानवता के महायज्ञ, महाकुम्भ-2025 प्रयागराज ने संपूर्ण विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सनातन भाव से दीप्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मॉरीशस के राष्ट्रपति को मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती के आशीर्वाद स्वरूप पावन त्रिवेणी संगम का पवित्र जल व उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी जैसे अनेक अद्वितीय उपहार भेंट किए हैं। भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

Related Articles

Back to top button