विकास, सेवा और सम्मान का संगम: 113वें आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर में सुनीं गईं ग्राम पंचायत सराय शहजादी की समस्याएँ

A confluence of development, service and respect: The problems of Gram Panchayat Sarai Shahzadi were heard in the 113th public hearing camp of Your MLA at Your Door

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निवारण व जनसुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतत रूप से संचालित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कर्याक्रम के तहत 113वें जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत सराय शहजादी, मजरा कटी बगिया में किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों द्वारा हैंडपंप, साइकिल, पीएम आवास जैसी कुल 34 समस्याओं/आवश्यकताओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।

बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित अभिनव पहल ‘गांव की शान’ के तहत, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में 91% अंक प्राप्त करने वाले अंशुल मौर्य, 85.16% अंक प्राप्त करने वाली नेहा रावत तथा 79.33% अंक प्राप्त करने वाली गार्गी गुप्ता को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 71.4% अंक प्राप्त करने वाली पूजा को भी साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने और बेटियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. सिंह द्वारा 70वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन भी किया गया, बेटियों को खेल के अनेकों संसाधन उपलब्ध कराए गए। जिसके लिए बेटियों समेत सभी ने विधायक राजेश्वर सिंह का आभार प्रकट किया।

जनसुनवाई शिविर में गांव के समर्पित समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में आए सभी ग्रामीणों के लिए तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान साहित्यकार विद्याधर दीक्षित, ग्राम प्रधान अंकुर सिंह, प्रदीप सिंह, रामू रावत, आदित्य श्रीवास्तव, विकास अवस्थी, खिलाड़ी जी, मुन्नी देवी, सावित्री जी, नन्हके जी, धर्मेंद्र सिंह, अनूप रावत, ललित सिंह, जयराम, आलोक गुप्ता, मेवा लाल, जमील, श्रीराम, कल्लू एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस योजना को लेकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button