26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’

‘Haunted 3D: Ghosts of the Past’ is all set to take you into the horror zone on September 26

अनिल बेदाग

मुंबई : वर्ष 2011 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’ की सफलता के बाद एक बार फिर से निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट दर्शकों को हॉरर जोन में ले जाने के लिए तैयार हैं। ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ के लिये विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है। ‘हॉन्टेड 3डी’ में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। लगभग 14 साल के बाद यह फिल्म अपने सीक्वल के साथ वापस सिनेमाघरों में लौट रही है। मेकर्स ने सीक्वल की रिलीज डेट का एलान किया है।

आनंद पंडित ने फिल्म हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट का एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं। हमारी अगली रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में हैं।

आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए लिखा है, ‘विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत, आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित, रूपा पंडित, दिलीप सोनी जायसवाल ,राहुल वी. दुबे और संजय सिंह द्वारा सह-निर्मित होगी। 26 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहले कभी न देखी गई डरावनी फिल्म देखें।

Related Articles

Back to top button