उत्तर प्रदेश में फार्मा क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान, ललितपुर में बनेगा अत्याधुनिक फार्मा पार्क

Pharma sector will get a new flight in Uttar Pradesh, a state-of-the-art pharma park will be built in Lalitpur

  • 21 अप्रैल से शुरू हो रहा औद्योगिक भूखंड योजना का आवंटन, ₹1914/वर्ग मीटर की दर से मिलेगा प्लॉट
  • फार्मा निवेशकों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं और मजबूत कनेक्टिविटी
  • एकमुश्त भुगतान पर 2% अतिरिक्त छूट, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन
  • स्थानीय युवाओं के लिए खुलेगा रोजगार का नया द्वार, फार्मा क्षेत्र को मिलेगा आत्मनिर्भरता का संबल

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ/कानपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में लगातार अग्रसर है। इसी लक्ष्य को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा ललितपुर में बल्क ड्रग और फार्मास्यूटिकल फार्मा पार्क की स्थापना के लिए औद्योगिक भूखंड योजना की शुरुआत की जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 21 अप्रैल 2025 से की जा रही है। योजना के अंतर्गत औद्योगिक भूखंडों की आवंटन दर ₹1914 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। यदि कोई इकाई आवंटन के उपरांत एकमुश्त भुगतान (One Time Payment) करती है, तो उसे कुल राशि पर 2% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

मजबूत बुनियादी ढांचा और आधुनिक सुविधाएं
परियोजना को आधुनिक और सक्षम बनाने के लिए कई प्रमुख सुविधाएं विकसित की गई हैं। इनमें चौड़ी सड़कों का निर्माण, कॉमन लॉजिस्टिक्स और कमर्शियल ज़ोन, सुरक्षा के लिए बाउंड्री फेंसिंग, जल निकासी हेतु स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, आपातकालीन सेवा केंद्र, 3.53 TPD क्षमता वाली कचरा प्रबंधन प्रणाली, 75 TPH क्षमता वाली स्टीम वितरण प्रणाली और 33/11 केवी सब-स्टेशन शामिल हैं, जो 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा ललितपुर की कनेक्टिविटी इसे एक आदर्श औद्योगिक स्थल बनाती है।

सड़क मार्ग: ललितपुर MDR 35B से जुड़ा हुआ है। NH 44 (44 किमी) और NH 539 (31 किमी) भी निकट स्थित हैं।

रेल मार्ग: टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन (35 किमी) और ललितपुर रेलवे जंक्शन (50 किमी) क्षेत्रवासियों को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ते हैं।

वायु मार्ग: खजुराहो एयरपोर्ट (125 किमी) और लखनऊ एयरपोर्ट (385 किमी) प्रमुख विकल्प हैं। साथ ही, ललितपुर की हवाई पट्टी (50 किमी) भविष्य की संभावनाओं को और बल देती है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, सरल और पारदर्शी प्रणाली औद्योगिक भूखंडों की सूची, नियम एवं शर्तें, नियमावली और आवेदन पत्र UPSIDA की वेबसाइटों www.niveshmitra.up.nic.in और www.onlineupsida.com से प्राप्त या डाउनलोड किए जा सकते हैं। भूखंडों का आवंटन निर्धारित प्रक्रिया के तहत निष्पक्षता से किया जाएगा।

फार्मा उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर
UPSIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने कहा कि “ललितपुर में बन रहा बल्क ड्रग और फॉर्मुलेशन्स फार्मा पार्क उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस पार्क में निवेशकों को आधुनिक सुविधाएं जैसे चौड़ी सड़कें, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण, स्टीम नेटवर्क और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी और प्रदेश की औद्योगिक समृद्धि को गति देगी।

Related Articles

Back to top button