24 अप्रैल तक चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, ग्रामीण आँचल भी न छूटें: सीएम योगी

Run special cleanliness drive till 24th April, rural areas should not be left out: CM Yogi

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा
  • हजारों करोड़ की परियोजनाओं से कानपुर व प्रदेश को मिलेगी गति: सीएम
  • 16 किमी मेट्रो कनेक्टिविटी का मिलेगा लाभ, शेष कार्य जल्द होगा पूर्ण: मुख्यमंत्री
  • कानपुर को विकास की नई रफ्तार देने आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: योगी आदित्यनाथ
  • 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ₹20,656 करोड़ की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

कानपुर : चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्तावित जनपद दौरे को ध्यान में रखते हुए की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कार्यक्रम की तैयारियों को और सशक्त करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश: व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो, जनसुविधाओं में न हो कोई कमी
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक की सड़कें दुरुस्त हों, झाड़ियों की सफाई हो और जरूरत पड़ने पर इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जाए। सभा स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाए ताकि आमजन कार्यक्रम को अच्छे से देख सकें। 30 ब्लॉकों में प्रत्येक में 10 पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाए, जो लोगों को भाषण समाप्ति तक सहायता दें।

सभा स्थल और पार्किंग पर उपलब्ध हों सुविधाएं:
स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल के साथ ही गुड़ की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने हेतु 800 बसों की व्यवस्था की जाए। पार्किंग सुनियोजित हो ताकि यातायात बाधित न हो।

स्वच्छता है प्राथमिकता: चलेगा विशेष अभियान
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, जनप्रतिनिधियों और संगठन से 24 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया। अभियान के प्रमुख बिंदुओं में प्लास्टिक मुक्त वातावरण, कूड़ा निस्तारण की सटीक व्यवस्था, गंदगी से निजात के साथ स्वच्छ, सुंदर कानपुर की प्रस्तुति अहम रही।

मेट्रो का मिलेगा तोहफा: यातायात होगा आसान
मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को 16 किमी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शेष 16 किमी का संचालन भी जल्द आरंभ होगा, जिससे लोग जाम से निजात पाकर सुगम यात्रा कर सकेंगे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

▪️24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी करेंगें 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, जिनकी कुल लागत ₹20,656 करोड़ है।
▪️घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना: ₹9,338 करोड़
▪️पनकी तापीय विस्तार परियोजना: ₹8,305 करोड़
▪️कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (7 किमी): ₹2,120 करोड़

अन्य प्रमुख परियोजनाएं

▪️बिनगवां में 40 MLD टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट
▪️किदवई नगर में 100 बेड अस्पताल
▪️पनकी धाम क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज
▪️पनकी पॉवर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी
▪️जीटी रोड के टाँस-नर्वल-अखरी-कुढ़नी खंड का चौड़ीकरण
▪️ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8, इकोटेक-10, व सेक्टर-28 में विद्युत उपकेंद्र और लाइनें

Related Articles

Back to top button