नागरिकों को मिलेगी उत्कृष्ट सुविधा, बुजुर्गों को अकेलेपन से मुक्ति

Citizens will get excellent facilities, elderly will be free from loneliness

  • मुख्यमंत्री सोमवार को करेंगे दो प्रमुख जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण
  • सिविल लाइंस क्षेत्र में बने हैं अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (12 मई) को गोरखपुर में दो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जो शहर की नागरिक सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इन परियोजनाओं में अत्याधुनिक अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर (नगरीय सेवा केंद्र) और गोरखपुर का पहला सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर शामिल है।

सिविल लाइंस क्षेत्र में गोरखपुर क्लब के सामने बने तीन मंजिला अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण 1171.64 लाख रुपये की लागत से किया गया है। यह जी+2 संरचना आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिनमें उन्नत अग्निशमन प्रणाली, कैफेटेरिया, लिफ्ट और पूर्ण एयर कंडीशनिंग शामिल हैं। यह केंद्र नागरिकों को नगर निगम की सेवाएं उनकी दहलीज पर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी पहल है।

यह सुविधा गोरखपुर नगर निगम के जोन-3 के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के निवासियों के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगी। यहां संपत्ति कर मूल्यांकन और भुगतान, सीवरेज सेवाएं, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सड़क निर्माण व मरम्मत, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह केंद्र नागरिकों को जल कर, सीवर कर तथा अन्य करों के भुगतान के लिए सुविधाजनक और सुव्यवस्थित मंच प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, केंद्र में प्रशिक्षित और सौम्य व्यवहार वाले कर्मचारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। डिजिटल इंटरफेस और सूचना काउंटर नागरिकों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ही गोरखपुर के पहले सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे 250 लाख रुपये की लागत से राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है। यह विशेष सुविधा उन बुजुर्गों के लिए तैयार की गई है जो अकेले रहते हैं। सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनेक सुविधाएं प्रदान करेगा, जिनमें योग हॉल, इनडोर गेम्स, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, नियमित स्वास्थ्य जांच, चिकित्सक परामर्श, फिजियोथेरेपी, जिम और आध्यात्मिक पुस्तकों का संग्रह शामिल है। यहां नियमित रूप से योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिससे बुजुर्ग शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सक्रिय बने रहें। अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट वृद्धजनों को शारीरिक समस्याओं में सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही, परामर्श काउंटर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इन दोनों परियोजनाओं के लोकार्पण से यह स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार न केवल नागरिक सेवाओं के प्रभावी वितरण हेतु प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की विशिष्ट आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दे रही है।

Related Articles

Back to top button