सिद्धार्थनगर में कन्वेंशन सेंटर के लिए 23 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर

MoU worth Rs 23 crore signed for convention center in Siddharthnagar

  • सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित ऊर्जा निधि भवन में जिला प्रशासन, एनटीपीसी, आरइसी और पीएफसी के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
  • एक हजार क्षमता का होगा लॉर्ड बुद्धा कन्वेंशन सेंटर

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर एक हजार सिटिंग क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थिति में यहां ऊर्जा निधि भवन में जिला प्रशासन, एनटीपीसी, आरइसी और पीएफसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। ऊर्जा मंत्रालय से संबद्ध ये तीनों पीएसयू निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपए प्रदान कर रहे हैं।
दशकों से निर्माण के लिए प्रतीक्षित यह परियोजना सांसद जगदंबिका पाल के प्रयास से निर्माण की दिशा में आज महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर गया। इसके निर्माण के लिए धन का बंदोबस्त हो गया।

इस महती अवसर पर सांसद श्री पाल ने कहाकि भगवान बुद्ध का इस पवित्र स्थान पर जन्म हुआ और उन्होंने अपने जीवन के 29 साल गुजारे, जाहिर है इस कन्वेंशन सेंटर की स्थापना से क्षेत्र की सांस्कृतिक, पौराणिक और सामाजिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत में मान मिलेगा। उन्होंने इसके लिए तीनों पीएसयू के साथ ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहाकि सिद्धार्थ नगर के पड़ोसी जिलों बलरामपुर और श्रावस्ती का भी भगवान बुद्ध का संबंध रहा है, और बौद्ध धर्म के लाखों अनुयाई चीन, कोरिया, जापान समेत दुनिया के तमाम देशों में हैं। इस कन्वेंशन सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हो सकेंगे, और दुनियाभर के लोग शिरकत कर सकेंगे। जिससे क्षेत्र का मान बढ़ेगा।

एमओयू पर जिला प्रशासन की तरफ से सिद्धार्थ नगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस कार्य के लिए एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) द्वारा 10 करोड़ रुपए, आरईसी (रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन) द्वारा 7.02 करोड़ रूपए तथा पीएफसी ( पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन) द्वारा 5.98 करोड़ रूपए प्रदान किए जाने के एग्रीमेंट पर उनके सक्षम अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) की सीएमडी श्रीमती परमिंदर चोपड़ा ने सांसद जगदंबिका पाल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से टूरिज्म और लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा।

आरइसी के सीएमडी विवेक कुमार देवगन ने सांसद श्री पाल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने पीएफसी को विशेष धन्यवाद दिया यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए।

एनटीपीसी के जीएम (एचआर) जयनारायण ने इस प्रोजेक्ट के अगुवा और सूत्रधार जगदंबिका पाल को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button