प्रधानमंत्री ने बंजारा संस्कृति के एक प्रमुख संगीत वाद्ययंत्र ‘नंगारा’ पर अपना हाथ आजमाया

Prime Minister tries his hand at 'Nangara', a major musical instrument of Banjara culture

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

वाशिम : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिम में ‘नंगारा’ वाद्य यंत्र पर अपना हाथ आजमाया। उन्होंने कहा कि महान बंजारा संस्कृति में ‘नंगारा’ एक बहुत विशेष स्थान रखता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में, उन्होंने लिखा:

“वाशिम में, मैंने नंगारा पर अपना हाथ आजमाया, जिसका महान बंजारा संस्कृति में एक बहुत ही विशेष स्थान है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस संस्कृति को और भी लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।”

Related Articles

Back to top button