डॉ. राजेश्वर सिंह की 33वीं रामरथ यात्रा से अयोध्या पहुंची एपी सेन गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं, किया भव्य राममंदिर के दर्शन

Students of AP Sen Girls College reached Ayodhya from Dr. Rajeshwar Singh's 33rd Ramrath Yatra, visited the grand Ram temple

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को निःशुल्क अयोध्या दर्शन करवा रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा मंगलवार को एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं और स्टाफ को 33वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा के माध्यम से अयोध्या धाम भेजा गया। इस से पहले रविवार को भी सरोसा -भरोसा और रनियापुर के श्रद्धालुओं को भी अयोध्या दर्शन कराया गया था।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर की जनता से चुनाव के समय किए गए अपने वादे को पूरा करते हुए अपनी मां तारा सिंह की याद में सितंबर 2022 से इस निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की। शुरुआत में इस बस सेवा का संचालन प्रति माह किया जाता रहा है। इस यात्रा सेवा के दौरान श्रद्धालुओं को आदर्श व्यवस्थाओं, घर ले लाने ले जाने की सुविधा, रास्ते में भोजन, जलपान और प्रसाद तथा सुगमता पूर्वक दर्शन कराने की सुविधा के कारण विधायक की यह योजना सभी के दिलों के सबसे करीबी योजना बन गई। क्षेत्र में लगातार रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा की मांग बढ़ने के कारण डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा माह में दो या दो से अधिक बार भी इस बस सेवा का संचालन किया जाता है।

स्कूली छात्र छात्राओं को अयोध्या दर्शन कराने के उद्देश्य को ट्विटर पर साझा करते हुए विधायक डॉ. सिंह ने लिखा उन्हें भव्य राम मंदिर निर्माण के पीछे सैकड़ों साल के संघर्ष का महत्व समझाना और संस्कृति के संरक्षण व आस्था के सम्मान के प्रति संवेदना शील बनाना है। इस क्रम में विधायक द्वारा रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र के प्रशिक्षुओं को भी अयोध्या दर्शन कराया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button