उत्तराखंड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं स्थानीय निकाय चुनाव

Local body elections have been completed peacefully in Uttarakhand

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। मतदाताओं का भविष्य मतपेटियों में बंद है। परिणाम 25 जनवरी को घोषित होंगे। सायं चार बजे तक कुल मतदान 56.81 प्रतिशत रहा। मतदान सुबह आठ बजे से सांय पांच बजे तक चला।

राज्य में सुबह दस बजे तक 11.36%, दोपहर बारह बजे तक 25.70%, दोपहर दो बजे तक 42.19%, समाचार लिखे जाने तक सायं चार बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 56.81 रहा।

राजधानी के 100 वार्डों में सायं चार बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 51.56 रहा। कई बूथों पर मतदाताओं को उनके नाम मतदाता सूची में न मिलने के कारण काफी परेशान होना पड़ा। यही नहीं मतदान केन्द्रों के बदले जाने से कई मतदाता इधर-उधर भटकते रहे।

राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद, 46 नगर पंचायत हैं। मेयर पद के लिए 72, पार्द एवं सदस्य पद के लिए 4888 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

Related Articles

Back to top button