अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया संगम स्नान का पुण्य लाभ

Till now more than 45 crore devotees have availed the holy benefits of taking Sangam bath

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुम्भ में स्नान हेतु पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व ‘माघी पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुम्भ में स्नान हेतु पधारे पूज्य संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अपने सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से प्रारंभ महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया है। अब माघ पूर्णिमा स्नान का पावन अवसर है। उन्होंने कहा है कि माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान, दान और पूजन का विशेष महत्व है। प्रयागराज में संगम स्थल पर एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह तिथि एक विशेष पर्व है। माघी पूर्णिमा पर एक मास का कल्पवास पूर्ण हो जाता है।

Related Articles

Back to top button