ग्रेटर नोएडा पुष्पोत्सव 2025 में त्रिवेणी नृत्य संध्या का भव्य आयोजन

Grand organization of Triveni dance evening in Greater Noida Pushpotsav 2025

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित पुष्पोत्सव 2025 के अंतर्गत त्रिवेणी नृत्य संध्या का भव्य आयोजन सम्राट मिहिर भोज पार्क में किया गया। इस अवसर पर शाम्भवी क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा विभिन्न शास्त्रीय नृत्य शैलियों की नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम का नृत्य निर्देशन एवं कोरियोग्राफी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना, कला लेखिका एवं गुरु डॉ. शाम्भवी शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कथक शैली में गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद कुचिपुड़ी नृत्यांगना कु. तनिशा कनकम ने माँ दुर्गा के विविध रूपों को प्रभावशाली ढंग से मंच पर जीवंत किया।

इसके पश्चात प्रियंका छाबड़ा ने कथक के जयपुर घराने की तेज़ गति एवं चपलता से भरपूर प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, ओडिसी नृत्य के सौंदर्यपूर्ण अंग संचालन और चौक मुद्राओं ने दर्शकों को ओडिशा के मंदिरों की भव्यता की याद दिलाई।

कार्यक्रम में युवा प्रतिभाओं श्री राहुल वार्षनेय और कु. मृदुला की जुगलबंदी ने दर्शकों को अद्भुत तादात्म्य और सामंजस्य का अनुभव कराया। नृत्य संध्या का समापन गुरु डॉ. शाम्भवी शुक्ला मिश्रा द्वारा कलात्मक रूप से संयोजित तीनों नृत्य शैलियों की मनोहारी तिल्लना प्रस्तुति से हुआ, जिसने खजुराहो नृत्य समारोह जैसी अद्वितीय छटा बिखेरी।

अतिथियों एवं दर्शकों ने भावविभोर होकर इस सांस्कृतिक संध्या की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में गुरु डॉ. शाम्भवी शुक्ला का अभिनंदन किया गया और विशिष्ट अतिथि द्वारा उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button