वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष करेंगे ‘देश के ग्रोथ इंजन’ का साक्षात्कार

World Bank President will interview the 'Growth Engine of the country'

-चिनहट ब्लॉक के टेक होम राशन प्लांट तथा बाराबंकी के रजौली में मधुमक्खी पालन केन्द्र का करेंगे भ्रमण
-महिला समूहों से भी करेंगे करेंगे संवाद, होटल ताज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
-यूपी की परिवर्तनकारी यात्रा के आयामों का करेंगे साक्षात्कार, प्रदेश में जारी योजनाओं में वर्ल्ड बैंक की सहभागिता को करेंगे सुनिश्चित

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : 8 वर्षों में बीमारू राज्य से देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने तक का सफर तय करने वाला उत्तर प्रदेश देश-विदेश में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। सीएम योगी के विजन और कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रहा है। यही कारण है कि उद्यम, उन्नति, प्रगति और उत्तम कानून व्यवस्था का पर्याय बनकर उत्तर प्रदेश ‘देश के ग्रोथ इंजन’ के तौर पर अपनी पहचान को पुख्ता कर चुका है। इस पहचान को और सुदढ़ करने व इसमें भागीदार बनने के लिए वैश्विक संस्थाओं की रुचि बढ़ी है। इसी कड़ी में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा का शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगमन हो रहा है।

अपनी एक दिनी यात्रा के दौरान वह लखनऊ तथा बाराबंकी का भ्रमण कर विभिन्न मुलाकातों, बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रदेश की उन्नति और प्रगति की अनवरत यात्रा में भागीदारी के विषय पर उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात होगी। इसके अतिरिक्त अन्य कई कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता होगी।

सीएम योगी से करेंगे मुलाकात, स्टेकहोल्डर्स व महिला समूहों से करेंगे संवाद
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली से लखनऊ शुक्रवार सुबह आएंगे। यहां ताज होटल में वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह मुख्य सचिव की उपस्थिति में स्टेकहोल्डर्स के साथ राउंड टेबल बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वह सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। यहां वह बैठक व भोज में भी हिस्सा लेंगे।

इसके बाद वह चिनहट ब्लॉक के टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट का दौरा करेंगे। बंगा टीएचआर यूनिट के भ्रमण के दौरान वहां की कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न आयामों की जानकारी लेंगे। यहां पोषण बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी वह अवगत होंगे। यहां से वह बाराबंकी के रजौली में मधुमक्खी पालन केन्द्र का वह दौरा करेंगे और महिला समूहों से संवाद करेंगे। इसके बाद वह होटल ताज में आरक्षित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button