राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का मान बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं का सीएम योगी करेंगे सम्मान

CM Yogi will honor the students who have brought glory to the state in national games

  • पहली बार आयोजित होने जा रहे मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कारों के तहत स्वर्ण पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित
  • लोकभवन में आयोजित समारोह में स्वर्ण पदक विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और मेडल
  • नेशनल स्कूल गेम्स के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 हजार और टीम गेम के स्वर्ण विजेताओं को मिलेंगे 35 हजार रुपए
  • रजत और कांस्य विजेताओं का जनपदों में होगा सम्मान, डीएम, प्रभारी मंत्री, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे सम्मानित
  • राष्ट्रीय खेलों में यूपी के 363 खिलाड़ियों ने जीते 179 मेडल्स, नकद पुरस्कार से खेलों को मिलेगा करियर के रूप में बढ़ावा

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की ऐतिहासिक पहल की है। गुरुवार 12 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वर्ण पदक विजेता छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। वहीं, रजत पदक और कांस्य पदक विजेताओं को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार (2024-25) कार्यक्रम के अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है, जो प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

179 मेडल, 363 खिलाड़ियों का गौरवपूर्ण प्रदर्शन
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं (2024-25) में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के 363 खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 179 पदक प्रदेश को दिलाए। इनमें 51 स्वर्ण पदक, 46 रजत पदक और 82 कांस्य पदक उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते। यह प्रदर्शन एथलेटिक्स, कुश्ती, ताइक्वांडो, जूडो, हॉकी, शूटिंग, कराटे, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, तैराकी, कबड्डी, हैंडबॉल सहित 20 से अधिक खेलों में रहा।

राज्य स्तर पर सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन में आयोजित समारोह में स्वर्ण पदक विजेता छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, शील्ड, प्रशस्ति-पत्र और मेडल प्रदान किए जाएंगे। 51 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले कुल 87 खिलाड़ी (73 छात्र, 14 छात्राएं) मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे। मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार के अंतर्गत नेशनल स्कूल गेम्स एकल वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता को 75 हजार रुपए और टीम गेम्स के स्वर्ण विजेताओं को 35 हजार रुपए मिलेंगे।

जनपद स्तर पर भी होगा सम्मान
इसी दिन, गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में रजत और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान जिलाधिकारी, प्रभारी मंत्री, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। 46 रजत पदक विजेता कुल 94 खिलाड़ियों (63 छात्र, 31 छात्राएं) सम्मानित होंगे। इनमें नेशनल स्कूल गेम्स एकल वर्ग के रजत पदक विजेताओं को 50 हजार रुपए और नेशनल स्कूल टीम गेम्स के रजत पदक विजेताओं को 25 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। वहीं, 82 कांस्य पदक प्राप्त 182 विजेताओं (111 छात्र, 71 छात्राएं) सम्मानित होंगे। नेशनल स्कूल गेम्स एकल वर्ग के कांस्य पदक विजेताओं को 30 हजार रुपए और नेशनल स्कूल टीम गेम्स के कांस्य पदक विजेताओं को 15 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button