नदियों पर अतिक्रमण कराने वालों को बोलने का अधिकार नहीं : स्वतंत्र देव सिंह

Those who encroach upon rivers have no right to speak: Swatantra Dev Singh

– योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार, समाजवादी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
– कहा- नदियों को पुनर्जीवन देने में जुटी है योगी सरकार, हम बड़े अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं
– वरुणा और गोमती रिवर फ्रंट के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले नदियों के मामले में न दें हमें नसीहत : स्वतंत्र देव सिंह
– कांवड़ियों पर जब डंडे बरसाते थे तब कहां चली गई थी अखिलेश की बुद्धि : कैबिनेट मंत्री

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

लखनऊ : योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है। अखिलेश द्वारा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं। उनका अब बस यही काम रह गया है। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में प्रदेश की नदियों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं थी। हमारी सरकार ने नदियों को पुनर्जीवन देने के बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

नदियों के पुनर्जनन पर योगी सरकार का जोर
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में नदियों पर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया, जबकि योगी सरकार इन अतिक्रमणों को हटाने और नदियों को पुनर्जनन करने का महाअभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि सरकार हर जिले की एक नदी को पुनर्जनन करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। नमामी गंगे योजना और अमृत सरोवर योजना के तहत कई नदियों, नालों और तालाबों को पुनर्जनन किया गया है। मंत्री ने जोर देकर कहा कि नदियों का पुनर्जागरण हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा है। हम नदियों को देवी के रूप में पूजते हैं। सपा के मुंह से सनातन, कांवड़ यात्रा और नदियों की बातें शोभा नहीं देती।

वरुणा और गोमती रिवर फ्रंट के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले चुप ही रहें
स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने काशी में वरुणा कॉरिडोर, लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट और जेपीएनआईसी (जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर) जैसे प्रोजेक्ट्स में सपा के गुंडों को ठेके देकर पैसा कमाने का मौका दिया। जेपीएनआईसी के लिए बनाई गई समिति के जरिए भ्रष्टाचार किया गया, जिसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया। अब जेपीएनआईसी की व्यवस्था लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपी गई है, जिससे युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। नदियों और लोकनायक जय प्रकाश नारायण के नामपर भ्रष्टाचार करने वाले कुछ भी बोलने के हकदार नहीं हैं।

कांवड़ियों पर जब डंडे बरसाते थे तब कहां चली गई थी अखिलेश की बुद्धि
कैबिनेट मंत्री ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने कांवड़ यात्रियों पर बर्बर लाठीचार्ज करवाया और कांवड़ मार्ग पर अपने चाहने वालों के होटल-ढाबे खोलकर पवित्र यात्रा को अपवित्र करने का प्रयास किया। स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि इन ढाबों के जरिए कांवड़ियों के भोजन को अपवित्र करने का कार्य होता था। इसमें अखिलेश के समर्थकों का हाथ था और अब जब उनके नाम-पते पूछे जा रहे हैं, तो अखिलेश को तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि आज कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जाती है।

अखिलेश को जनता को गुमराह करने से बचने की दी सलाह
स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव को जनता को गुमराह करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सपा को बृज कॉरिडोर, वृंदावन और बांके बिहारी के दरबार की बात करने का कोई हक नहीं है। मंत्री ने जोर देकर कहा कि योगी सरकार नदियों, सनातन संस्कृति और कांवड़ यात्रा के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और जनता सपा के बहानों को समझ चुकी है।

Related Articles

Back to top button