प्रधानमंत्री की जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात

Prime Minister's meeting with the Prime Minister of Japan

रक्षा-राजनीती नेटवर्क

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 सितंबर 2024 को अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्‍मेलन के दौरान जापान के प्रधानमंत्री महामहिम श्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने विशेषकर मार्च 2022 में अपने पहले वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद से अपनी अनेक मुलाकातों को उत्‍साह से याद किया। प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की दिशा में प्रगति को सक्षम बनाने के प्रति प्रधानमंत्री श्री किशिदा के अटूट समर्पण और नेतृत्व के लिए उनका आभार प्रकट किया।

दोनों नेताओं ने इस बात का संज्ञान लिया कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी अपने 10वें वर्ष में है और उन्होंने इन संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की तथा रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों और बी2बी और पी2पी सहयोग सहित सहकार्यता को और गहन बनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री किशिदा को विदाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता और परिपूर्णता की कामना की।

Related Articles

Back to top button