विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ

Launch of car garbage eco-friendly bag distribution campaign under Swachhta Hi Seva on the occasion of World Tourism Day

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत यह एक अच्छी मुहिम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि लोग कार में बैठने के बाद खानपान की वस्तुओं के रैपर, प्लाटिक वेस्ट इत्यादि को सड़क पर यूं ही फेंक देते हैं। कार में गार्बेज बैग रखकर कूड़ा एकत्रित करने से लोगों में इसे कूड़ा दान में ही डालने की अच्छी आदत विकसित होगी।

Related Articles

Back to top button