राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की 30 सितंबर को प्रस्तावित रैली की तैयारी हेतु बैठक

Meeting of State Corporation Employees Officer Federation to prepare for the proposed rally on 30th September

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

देहरादून : राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की 30 सितंबर को परेड ग्राउंड देहरादून में प्रस्तावित रैली की तैयारी के संदर्भ में रोडवेज परिषद कार्यालय, गांधी रोड पर बैठक हुई।

बैठक में रैली की व्यापक तैयारी हेतु महासंघ का विस्तार किया गया। जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गये। कार्यकारी अध्यक्ष- दिनेश पन्त (महामंत्री रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद), कार्यकारी महासचिव – श्याम सिंह नेगी ( महामंत्री उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संगठन)।

रैली परेड ग्राउंड से 11 बजे प्रारम्भ होगी और सचिवालय तक निकलेगी। रैली में पूर्व मांग-पत्र के अनुसार ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें दैनिक, संविदा, विशेष श्रेणी, पी टी सी, आउटसोर्स ठेकेदारी पर लगातार कार्य कर रहे कार्मिकों का नियमितीकरण करने तथा मुख्यमंत्री की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार सार्वजनिक निगमों के कार्मिकों पर राज्य कार्मिकों के आदेश लागू करने संबंधी मांगें होंगी। अगले आन्दोलन की घोषणा रैली में की जायेगी।

बैठक में दिनेश गोसांई, श्याम सिंह नेगी, राजेश रमोला, राजेश पेटवाल, दिनेश पन्त, प्रेमसिह रावत, ओ पी भट्ट, अनुराग नौटियाल, टी एस बिष्ट , शिशुपाल सिहं रावत, मनमोहन चौधरी, बी एस रावत, संदीप मल्होत्रा, रमेश बिजोंला, बुध्दि सिंह चौहान, आशीष उनियाल, मेजपाल, शिवप्रसाद शर्मा, संजय, धनसिह रावत, जीवा नन्द, अनिल धीमान, भूपेन्द्र बडोला, भोला जोशी, दीवा चौहान, दिवाकर शाही, राजेन्द्र भट्ट , प्रवीन सैनी, अमित कुमार, आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button