मंत्री नितिन गडकरी से मिला लव कुश रामलीला कमेटी का एक शिष्ट मंडल

A delegation of Luv Kush Ramlila Committee met Minister Nitin Gadkari

मोहित त्यागी

नई दिल्ली : लव कुश रामलीला कमेटी का एक शिष्ट मंडल कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के नेतृत्व में भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास स्थान पर मिला, इस अवसर पर अर्जुन कुमार ने मंत्री महोदय को अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन लीला मंचन के लिए आमंत्रित किया और उन्हे रामनामी पटका, लीला कमेटी का स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर नितिन गडकरी ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा आप प्रभु श्री राम का सदकाज कर रहे है हमारी युवा पीढ़ी को भगवान श्री राम की शिक्षाओं से अवगत करवा रहे है मैं आपका अभिनंदन करते हुए दिल्ली की सभी रामलीला क्मेटियो के प्रतिनिधियो को अपने निवास स्थान पर प्रीतिभोज के लिए आमंत्रित करता हूं जिससे मैं भी श्री राम के काज के साथ जुड़ सकू।

इस शिष्टमंडल में लीला कमेटी के चैयरमैन पवन गुप्ता , जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल, वाइस प्रेसिडेंट प्रेजिडेंट संदीप भूटानी, संजय जैन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button