रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा ‘‘नो योर आर्मी मेले’’ का आयोजन

“Know Your Army Fair” will be organized at Science College grounds, Raipur

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में भारतीय सेना द्वारा पांच और छह अक्टूबर को ‘‘नो योर आर्मी मेले’’ का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में आम जनता को भारतीय सेना को करीब से जानने का मौका मिलेगा। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इस मेले को दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा। साथ ही सेना के जवान अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे। इस बीच, इस मेले में भाग लेने के लिए भारतीय सेना के जवान आज रायपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन जवानों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button