जेएस कॉलेज में हृदय रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक किया

Created awareness about prevention of heart diseases and health care in JS College

रक्षा-राजनीति नेटवर्क

जेएस कॉलेज के 157 छात्रों की हार्ट संबंधी संकेतकों की जांच
कम्युनिटी हेल्थ सर्विस के प्रति टीएमयू प्रतिबद्ध: डॉ. श्योली सेन
कार्यक्रम समन्वयक श्री मुकुल कुमार बोले, आज की जीवन शैली हृदय रोगों का कारण

अमरोहा : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की ओर से जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज, कैलसा रोड, अमरोहा में विश्व हृदय दिवस हृदय रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की थीम यूज हार्ट फॉर एक्शन रही। स्टुडेंट्स के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों समेत कुल 157 लोगों के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतकों की जांच की। जांच में उन्होंने ब्लड प्रेशर, हृदय गति, और ऑक्सीजन संतृप्ति की माप की ताकि वे अपने हृदय स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हो सकें। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग के तृतीय सेमेस्टर के स्टुडेंट्स ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज रवाना होने से पहले प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन ने कहा, कम्युनिटी हेल्थ सर्विस के प्रति तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है। कॉलेज की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य सेंटर्स से लेकर गांव और प्राथमिक विद्यालयों में हमारी टीम जाती रहती है।

तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पी.जी. ट्यूटर एवम् कार्यक्रम समन्वयक श्री मुकुल कुमार ने आज की जीवन शैली को हृदय रोगों का कारण बताया। श्री मुकुल ने कहा, जागरूकता और सतर्कता ही हृदय रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने हृदय रोगों की रोकथाम पर स्वास्थ्य शिक्षा के तहत हृदय रोगों के प्रमुख कारणों और उनकी रोकथाम के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व नर्सिंग स्टुडेंट्स ने बताया, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव मुक्ति प्रबंधन से हृदय रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है। प्रोग्राम में यूजी ट्यूटर श्री प्रशांत सिंह के साथ-साथ नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button